Bihar BPSC Integrated 71st Combined(Preliminary) Competitive Examination Recruitment 2025 Apply Online for 1250 Post from date 2nd June to 30 June
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें कुल 1250 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में प्रतिष्ठित पदों के लिए आयोजित की जाती है।यह परीक्षा हर साल आयोजन किया जा रहा है।जो बिहार में सबसे बड़ी परीक्षा माना जाता है।जिसके द्वारा लेवल ९ से लेकर जॉब दिया जाता है।
Bihar BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination Recruitment 2025 के पोस्ट।
71वीं BPSC CCE 2025 के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी: इसके अंदर कुल पोस्ट 1250 दिया गया है जो इस प्रकार से है।- वरिष्ठ उप समाहर्ता / उप समाहर्ता--- 100
- वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी---79
- ब्लॉक सहकारिता पदाधिकारी----502
- ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी----459
- राजस्व अधिकारी---45
- श्रम अधीक्षक----10
- उप पंजीयक / संयुक्त उप पंजीयक----3
- गन्ना पदाधिकारी-----17
- प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी----22
- प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी----13
Bihar BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination Recruitment 2025 पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
- वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी जैसे कुछ पदों के लिए वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में स्नातक डिग्री आवश्यक है।
- (01 अगस्त 2025 को आधार मानकर)
- न्यूनतम आयु: पद के अनुसार 20, 21 या 22 वर्ष
- अधिकतम आयु:
- सामान्य वर्ग (पुरुष): 37 वर्ष
- सामान्य वर्ग (महिला) / OBC / EBC: 40 वर्ष
- SC / ST (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष
Bihar BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएँ।
- "Apply Online" सेक्शन में जाकर 71वीं CCE परीक्षा के लिए आवेदन करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक जाँच लें।
- जेनरल /OBC वाले को 600 का शुल्क लग रहा है फ़ॉर्म भरने में।
- महिला /SC/ST को 150 का शुल्क लग रहा है फ़ॉर्म भरने में।
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएँ।
- "Apply Online" सेक्शन में जाकर 71वीं CCE परीक्षा के लिए आवेदन करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक जाँच लें।
चरण 1
- BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2:
- “Apply Online” पर क्लिक करें
- होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- फिर “71st Combined Competitive Examination” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3:
- नया पंजीकरण (New Registration)
- “New Registration” पर क्लिक करें।
- अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरें।
- OTP के माध्यम से सत्यापन करें और पंजीकरण पूरा करें।
चरण 4:
- लॉगिन करें
- प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
चरण 5:
- आवेदन पत्र भरें
- व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Save & Next” पर क्लिक करें।
चरण 6:
- दस्तावेज़ अपलोड करें
- अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में) स्कैन करके अपलोड करें।
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज़ PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
चरण 7:
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से करें।
चरण 8:
- आवेदन पत्र सबमिट करें और प्रिंट आउट लें
- सभी जानकारी की समीक्षा करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।
Bihar BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination Recruitment 2025 परीक्षा की सम्भावित तिथि ।
परीक्षा की सम्भावित तिथि BPSC के द्वारा अभी ३० अगस्त रखा गया है ।परंतु कुछ भी कहा नहीं जा सकता है की यही तिथि रखा जाएगा या फिर चंगे होगा ।लेकिन छात्रों को इसी तिथि को ध्यान में रखकर तैयारी किया जाना चाहिए ।बाक़ी जो भी अप्डेट आएगा वो बता दिया जाएगा ।