NTA NEET ANSWER KEY RELEASED-NTA NEET का answer key हुआ जारी

                  NTA NEET ANSWER KEY RELEASED-NTA NEET                                          का answer key हुआ जारी। 

NTA NEET के बारे में 

NTA NEET राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जो भारत में मेडिकल के क्षेत्र में Career बनाना चाहते है।ये NTA  भारत में हर साल परीक्षा करवाता है ।NTA NEET  परीक्षा में जो परीक्षार्थी सफल होते है वो भारत के बिभिन्न कोलेजो में admission लेते है ।यह परीक्षा हरेक साल 10+2 पास छात्र को NTA NEET Exam में बैठने का मौक़ा देती है ।हरेक साल इस परीक्षा  NTA NEET में लाखों छात्र अपना भवीष्य आज़माते है ।इस परीक्षा का पास प्रतिशत लगभग 56 प्रतिशत है अर्थात् 100 में से केवल 56 छात्र ही पास हो पाते है ।हरेक साल लगभग 21 लाख छात्र परीक्षा का फ़ॉर्म भरते है  लेकिन उस परीक्षा में  सिर्फ़ 11 लाख छात्र ही सफल हो पाते है ।उस सफल छात्र को मेडिकल कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है ।उस सफल छात्र का केवल 7 प्रतिशत ही दाख़िला ले पाते है ।कारण यह है की हमारे  देश में अभी भी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बहुत कम है ।तो आप सोच सकते है की यह  NTA NEET exam कितना कठिन है ।



NTA NEET Syllabus 


विषयकक्षा 11 के विषयकक्षा 12 के विषय
भौतिकी
- भौतिकी और मापन- विद्युत स्थैतिक
- गतिविज्ञान- विद्युत धारा
- गति के नियम- चुंबकीय प्रभाव
- कार्य, ऊर्जा और शक्ति- विद्युतचुंबकीय प्रेरण
- घूर्णन गति- प्रत्यावर्ती धारा
- गुरुत्वाकर्षण- विद्युतचुंबकीय तरंगें
- पदार्थ की अवस्थाएँ- प्रकाशिकी
- ऊष्मप्रवैगिकी- विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति
- दोलन और तरंगें- परमाणु और नाभिक
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
रसायन विज्ञान
- रसायन विज्ञान की बुनियादी अवधारणाएँ- ठोस अवस्था
- परमाणु की संरचना- विलयन
- आवर्त सारणी- विद्युत रसायन
- रासायनिक बंधन- रासायनिक गतिकी
- अवस्थाएँ- सतही रसायन
- ऊष्मप्रवैगिकी- डी- और एफ-ब्लॉक तत्व
- संतुलन- समन्वय यौगिक
- रेडॉक्स अभिक्रियाएँ- हैलोएल्केन और हैलोएरीन
- हाइड्रोजन- ऑक्सीजन युक्त यौगिक
- एस-ब्लॉक तत्व- नाइट्रोजन युक्त यौगिक
- कुछ पी-ब्लॉक तत्व- जैव अणु
- कार्बनिक रसायन के मूल सिद्धांत- पॉलिमर
- हाइड्रोकार्बन- दैनिक जीवन में रसायन
- पर्यावरणीय रसायन
जीवविज्ञान
- जीवों की विविधता- प्रजनन
- पादप और पशु संरचना- आनुवंशिकी और विकास
- कोशिका संरचना एवं कार्य- जीवविज्ञान और मानव कल्याण
- पादप शरीर क्रिया विज्ञान- जैव प्रौद्योगिकी
- मानव शरीर क्रिया विज्ञान- पारिस्थितिकी और पर्यावरण

 Syllabus को देखा जाएँ तो इसके अंदर 11,12 वी के science के सेक्शन से सवाल रहते है ।




NTA NEET का Exam Pattern 

NTA NEET के परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछें  जाते है ।लेकिन उस में से सिर्फ़ 180 प्रश्न का जवाब देना होता है इसमें प्रश्न को ग़लत करने पर negative करने का प्रावधान है ।इस परीक्षा का माध्यम भारत के लगभग 14 भाषा में परीक्षा लिया जाता है ।समय समय पर syllabus को change किया जाता रहा है ।NTA NEET परीक्षा का सवाल सारा MCQ होता रहा है।परीक्षा का अवधि 200 मिनट का होता है ।सेक्शन B में 15 प्रशन में से 10 करने होते है ।परीक्षा का कुल अंक 720 नम्बर का होता है ।हर  एक प्रशन का अंक 4 नम्बर का होता है ।ग़लत करने पर 1अंक आपके  काट लिए जाएँगे । परीक्षा OMR sheet पर OFFLINE में लिया जाता है ।




अनुभाग (Section)विषय (Subject)सेक्शन A में प्रश्नों की संख्यासेक्शन B में प्रश्नों की संख्याकुल प्रश्नअधिकतम अंक
Section Iभौतिकी (Physics)351550180
Section IIरसायन विज्ञान (Chemistry)351550180
Section IIIजीवविज्ञान (Biology)
(वनस्पति + प्राणी विज्ञान)35 + 3515 + 15100360


NTA NEET का official आन्सर KEY जारी कर दिया गया है ।

जानकारी सूत्रों के आधार पर यह बात रहा हूँ की NTA NEET का official key जारी कर दिया गया है।official की website पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते है ।वेब्सायट का लिंक यह पर दिया जा रहा है ।आप इस वेब्सायट पर जाकर आप लोग अपना बनाए गए question का answer  मैच कर सकते है ।ये रहा लिंक ।।।।।https://neet.nta.nic.in/ ।

NTA NEET से Admission किस किस course में होता है ।

NTA NEET exam पास करने के बाद आप MBBS ,BHMS इत्यादि बिषय में admission ले सकते है ।इसका और विश्तार  से नीचे दिया जा रहा है ।

कोर्स का नाम (Course Name)विवरण (Details)
MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में
BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)डेंटल कॉलेजों में
BAMS (आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी)आयुर्वेदिक कॉलेजों में
BHMS (होम्योपैथिक चिकित्सा और सर्जरी)होम्योपैथी कॉलेजों में
BUMS (यूनानी चिकित्सा और सर्जरी)यूनानी कॉलेजों में
BSMS (सिद्ध चिकित्सा और सर्जरी)सिद्ध मेडिकल संस्थानों में
BVSc & AH (पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन)कुछ राज्यों में NEET के माध्यम से
BSc Nursingकुछ केंद्र और राज्य स्तरीय संस्थानों में NEET आधारित प्रवेश
Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences (BNYS)प्राकृतिक चिकित्सा और योग
Other AYUSH Coursesयोग और प्राकृतिक चिकित्सा के अन्य पाठ्यक्रम




NTA द्वारा exam करवाया जाने वाले परीक्षा का सूची ।


परीक्षा का नाम (Exam Name)विवरण (Purpose)
NEET (UG)चिकित्सा (MBBS/BDS/AYUSH) कोर्सों में प्रवेश
JEE Mainइंजीनियरिंग (B.E./B.Tech/B.Arch) कोर्सों में प्रवेश
CUET (UG & PG)केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश
UGC NETविश्वविद्यालयों/कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता परीक्षा
CSIR NETवैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप के लिए
CMATमैनेजमेंट कोर्स (MBA/PGDM) में प्रवेश के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
GPATफार्मेसी कोर्स (M.Pharm) में प्रवेश और स्कॉलरशिप के लिए
AIAPGETआयुष पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों (MD/MS - Ayurveda, Homeopathy, Siddha, Unani) में प्रवेश के लिए
Delhi University Entrance Test (DUET) (अब CUET में मर्ज)दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा (अब CUET द्वारा किया जा रहा है)
IGNOU OPENMATIGNOU MBA कार्यक्रम में प्रवेश के लिए (अब कुछ बार ही आयोजित होता है)
NCHM JEEहोटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए (NCHMCT संस्थानों में)
ICAR AIEEA (UG/PG/PhD)कृषि पाठ्यक्रमों (B.Sc, M.Sc, PhD) में प्रवेश के लिए (ICAR संस्थानों में)
SWAYAM & SWAYAM PRABHA Examsऑनलाइन कोर्सों के लिए मूल्यांकन


NTA NEET करने के बाद कहा admission ले सकते है ।

NTA NEET करने के बाद हम सरकारी, Private ,Deemed ,AIIMS,AFMC जैसे कॉलेज में admission ले सकते है ।

NTA NEET पास होने के बाद डॉक्टर पढ़ायी के लिए खर्च ।

NTA NEET पास होने के बाद admission  लेने के बाद हम भारत के कई तरह के कॉलेज में admission ले सकते है ।जिसका अनुमानित खर्च इस प्रकार से है ।

College के प्रकारकुल अनुमानित खर्च
Government College₹50,000 – ₹5 Lakh
Private College₹35 Lakh – ₹1.25 Crore
Deemed University₹70 Lakh – ₹1.5 Crore
MBBS Abroad₹20 Lakh – ₹3 Crore



FQA 


Q हम इसकी तैयारी कब कर सकते है ।
A 10+2 पास करने के बाद से ।

Q भारत में हम ये कोर्स कितने साल में पूरा कर सकते है ।
A  इस कोर्स को पूरा करने में ५ साल लगभग लग जाता है ।

Q इसकी तैयारी करने के लिए coaching लेने की ज़रूरत ज़रूरी होता है ।
A  नहीं ,अगर आप इसकी तैयारी खुद से भी कर सकते है ।

Q इसका परीक्षा किसके द्वारा करवाया जाता है ।
A NTA के द्वारा 

 NTA NEET के लिए आवश्यक बुक आप सर्च कर सकते है ।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.