RBSE 10th result -राजस्थान बोर्ड का दसवी का रिज़ल्ट हुआ जारी

             RBSE 10th result -राजस्थान बोर्ड का दसवी का रिज़ल्ट हुआ जारी 

RBSE 10th का रिज़ल्ट दसवी का जारी कर दिया गया है ।जिसका परीक्षा मार्च 6 से लेकर 4अप्रैल तक चला था ।बहुत लम्बे इंतज़ार के बाद आख़िरकार सरकार के द्वारा रिज़ल्ट जारी कर दिया गया ।इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या लगभग 10-11 लाख हाँगे ।RSBE 10th रिज़ल्ट में छात्राओं ने उमीद से कही ज़ायद अच्छा परदर्शन किया है ।कई छात्राओं ने 99 % से अधिक नम्बर RBSE Board exam में लाया है।RBSE 10th result बुधवार को ही जारी कर दिया गया था ।RBSE 10th Result आज शाम को 4 बजे शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया गया ।RBSE 10th Result का रिज़ल्ट 28th may शाम 4 बजे से आ गया ।https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/




RBSE १०th Result में छात्राओं का परदर्शन https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

RBSE १०th Result में छात्राओं का परदर्शन बहुत ही अच्छा रहा ।शीर्ष १० में से ज्यदा छात्राओं का ही रहा ।ऐसा लग रहा है की सरकार द्वारा शुरूवात किया गया कार्यक्रम बेटी बाचौ बेटी पढ़ाऊँ सभी राज्यों में सफल हो रहा है ।इसका श्रेय हर तरह से सरकार को जाना चाहिए ।सरकार प्रशंसा का पात्र  है ।सरकार द्वारा समय समय पर शुरू किया गया कार्यक्रम और उसका मोनितेरिंग समय समय पर ।जिसके चलते सरकार को बँधायीं  का पात्र  है ।बोर्ड के द्वारा जारी अकड़ो के अनुशार  लड़कियों का सफल का प्रतिशत 94% रहा और इस बोर्ड exam में भावना ने टॉप  किया है ।हम उनकी भविस्य के लिए मंगल कामना और आशीर्वाद देते है। टॉपर का लिस्ट इस प्रकार से है ।https://www.educationworlds.in/




क्रमांक नाम अंक प्रतिशत (%)
1 भावना 99.67%
2 पूजा भादू 99.50%
3 वंदना तंवर 99.50%
4 श्रेया प्रजापति 99.17%
5 प्रियांशु शर्मा 99.17%
6 जयेश सोनी 98.81%
7 विकास वर्मा 98.17%
8 यशिता कुमावत 97.83%
9 खुशबू सोनी 97.17%

ज़िले के अनुशार देखा जाए तो कोठपुतलि बेड़ों का result लगभग 97 % रहा ।RBSE 10h result ज़िले अनुशार लिस्ट ।

क्रमांक जिला उत्तीर्ण प्रतिशत (%)
1 कोटपूतली बेहरोड़ 96.15%
2 राजसमंद 95.33%
3 दौसा 94.69%
4 खैरथल तिजारा 94.56%
5 हनुमानगढ़ 94.33%
6 फलोदी 93.62%
7 डीडवाना-कुचामन 92.73%
8 डीग 92.04%
9 बालोतरा 92.37%
10 ब्यावर 91.70%
11 करौली 89.45%
12 सलूम्बर 88.61%
13 बारां 88.17%
14 धौलपुर 87.75%
15 प्रतापगढ़ 83.96%

RBSE १०th Result में पास होने वाले छात्रों को मिलेगा पुरस्कार 

राजस्थान सरकार द्वार घोषणा किया गया था की जो छात्र 94% से ऊपर नम्बर लाएगा उसको टैब्लेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा ।सरकार की मनसा टैब्लेट देने की इसलिए है की आगे की पढ़ायी डिजिटल है तो मेहनती छात्र जो सफल हुए है उनको आगे की रह आसान हो और अपना सफल मुक़ाम हासिल करे इसीलिए सरकार द्वारा RBSE 10th बोर्ड result में सफल छात्रों को टैब्लेट दिया जाएगा ।

RBSE १०th Result कैसे चेंक करे 

आप पहले RBSE के official website par जाए 
website par jane के बाद बोर्ड में 2025 पर क्लिक करे 
उसके बाद रोल नम्बर अपना डालकर चेचक करे 




RBSE 10th रिज़ल्ट SMS के द्वारा भी देखा जा सकता है 

इसके लिए छात्रों को सबसे पहले अपने मोबाइल से RJ१० लिखकर अपने मोबाइल से 5676750 या  56263 पर भेज सकते है ।सरकार द्वारा इस तरह तैयार किया गया की सुदूर अस्थान से भी लोग अपना रिज़ल्ट देख सके ।जिनके पास इंटर्नेट का कॉनेटिविटी नहीं हो वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से आराम से RBSE १०th का Result  देख सकता है ।

FAQ 

  प्रश्न        क्या Result  अपना इंटर्नेट और SMS से देख सकते है ?

   ऊतर       हाँ दोनो माध्यम से रिज़ल्ट को देख सकते है ।


  प्रश्न       RBSE रिज़ल्ट देखने में क्या क्या आवश्यकता है ?

  ऊतर       केवल अपना रोल नम्बर ।

  प्रश्न       इस परीक्षा में सबसे ज़ायद सफल प्रतिशत किनका रहा ?


   ऊतर     लड़कियों का ।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.